फगवाड़ा, 5 फरवरी (Reet preet pal Singh ): यहां की सब्जी मंडी में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय सांपला को उस समय भारी समर्थन मिला, जब 50 के करीब कांग्रेसी वर्करों ने श्री सांपला को हिमायत देने तथा उनके पक्ष में प्रचार करने का ऐलान कर दिया। शामिल हुए इन कांग्रेसी वर्करों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तथा एससी कमीशन के पूर्व चेयरमैन तथा सांसद गरीब लोगों का साथ देने वाले नेक इंसान हैं।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर फगवाड़ा के सब्जी विक्रेताओं को पेश आती मुश्किलों को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने भाजपा में शामिल हुए कांग्रेसी वर्करों का स्वागत करते हुए उनको भरोसा दिलाया कि वह उनकी मुश्किल में उनका साथ देंगे। भाजपा नेताओं संजी तलवाड़, मुकेश गोयल, राजीव पुरी, अनिल कौशल की मौजूदगी में कांग्रेस छोडक़र भजपा में शामिल होने वालों में संजीव सोंधी, समीर सोंधी, दीपक सोंधी, बब्बू खुराना, ओम प्रकाश सोंधी, शिव राज, पंकज चावला, निशांत सोंधी तथा अन्य शामिल थे।