फगवाडा़(Reet preet pal Singh ) रिटेल करियाना मर्चेंट एसोसिएशन की ओर से प्रधान सुदेश कलूचा की अगुवाई में भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के साथ चुनावी बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में प्रधान सुदेश कलूचा ने सभी साथियों को भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के पक्ष में वोट डालने की अपील की। सुदेश कलूचा ने कहा कि केंद्र सरकार व्यापारी वर्ग के लिए बढिय़ा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विजय सांपला का फगवाड़ा के लोगों से पुराना रिश्ता है व विजय सांपला फगवाडा़ से भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि विजय सांपला ने सांसद रहते फगवाडा़ में ओवरब्रिज का निर्माण,फगवाडा़ में पासपोर्ट कार्यालय का निर्माण व आदमपुर में हवाई अड्डे का निर्माण किया था जिसका दोआबा की जनता आज भरपूर फायदा ले रही है। उन्होंने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के पक्ष में वोट एकत्रित करने की अपील की। वहीं भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने एसोसिएशन के सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह उनकी हर समस्या का समय रहते समाधान करेंगे। इस अवसर पर
घनश्याम अरोड़ा, तिलकराज कलूचा,ब्रिजलाल कलूचा,मदन लाल,तिलक कुकरेजा,शाम लाल जुनेजा,राजिंदर सिंह,बलदेव राज कलूचा,ओमप्रकाश,अजय गुप्ता,मुकेश मैनी,सतीश प्रभाकर,संजीव प्रभाकर,दीपक पाठक,राजीव प्रभाकर,संजीव कवात्ररा,नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष बलभद्र सेन दुग्गल,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज चावला के अलावा अन्य उपस्थित थे।