*बंदी सिखों की रिहाई के लिए सिख जत्थेबंदियों का एक शिष्टमंडल भाजपा नेता गजेन्द्र शेखावत को फगवाड़ा फरवरी 9 ( रीत प्रीत पाल सिंह ) यहां भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने केंद्रीय मंत्री व पंजाब भाजपा के चुनाव प्रभारी गजेन्द्र शेखावत के साथ अलग-अलग सिख संगठनों की एक विशेष मीटिंग करवाई, जिसमें सिख नेताओं ने बंदी सिखों की रिहाई के बातचीत की तथा एक मांग पत्र सौंपा। केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता ने इसको गंभीरता के साथ लेते हुए विश्वास दिलाया कि वह इसको जल्द ही हल करवाएंगे।
इस अवसर पर सांपला ने कहा कि इन सिख संगठनों की बात मोदी सरकार तक पहुंचा दी गई है तथा जल्द ही इस पर कार्रवाई होने की उम्मीद है, ताकि जेलों में बंद बंदी सिखों को रिहाई मिल सके। सिख संगठनों द्वारा भाजपा पंजाब के इंचार्ज गजेन्द्र शेखावत को यहां मिलकर बंदी सिखों की रिहाई के जोर डाला गया। उन्होंने याद करवाया कि केंद्र सरकार ने इस संबंधी 2019 में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर नोटिफिकेशन भी जारी किया था, जिस पर अभी तक अमल में नहीं हुआ। मांग पत्र देने पहुंचे शिष्टमंडल में शामिल हरजिंदर सिंह माझी दरबार-ए-खालसा तथा सुखदेव सिंह फगवाड़ा एलांइस आप सिख आर्गेनाइजेशन ने कहा कि अलग-अलग केसों में नाजायज तौर पर नजरबंद इन बंदी सिखों की जल्द रिहाई की जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ संगीन जुर्म में पुलिस अफसरों की लंबी सजाएं जल्द खत्म कर दी जाती है, पर बंदी सिखों के साथ लंबे अरसे से बेइंसाफी हो रही है। उन्होंने बलवंत सिंह राजोआणा को सुनाई गई फांसी की सजा को भी उम्र कैद में तबदील करने की वकालत की गई।
यह मांग पत्र प्राप्त करने उपरांत भाजपा नेता गजेन्द्र शेखावत ने केंद्र के गृह मंत्री अमित शाह को फोन पर संपर्क किया तथा उन्होंने इसके जल्द हल का भरोसा दिया।
इस अवसर पर सांपला ने फगवाड़ा चुनाव के बारे कहा कि लोगों का उनको बहुत ही ज्यादा प्यार व सम्मान मिल रहा है तथा उनको उम्मीद है कि लोग उनके द्वारा बतौर सांसद किए शहर के विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए उनको एक मौका जरूर देंगे। उन्होंने बताया कि वह भी लोगों के विश्वास पर खरा उतरेंगे।
सिख संगठनों के प्रतिनिधियों ने मांग की कि बंदी सिखों की रिहाई जल्द से जल्द की जाए। इस मौके मीटिंग दौरान भाजपा के अलग-अलग स्थानीय नेताओं ने हलके की समस्याओं तथा पार्टी नेताओं द्वारा करवाए कार्यों के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर शेखावत ने पार्टी नेताओं तथा हलके के लोगों को अपील की कि वह भारतीय जनता पार्टी के सूझवान नेता श्री विजय सांपला को कामयाब बनाकर विधानसभा भेजें।
मीटिंग दौरान अलग अलग सिख संगठनों के शिष्टमंडल में हरजिंदर सिंह माझी, हरदीप सिंह डिबडिबी, गुरचरण सिंह, जत्थेदार जगतार सिंह, जसपाल सिंह मंझपुर, गुरपाल सिंह मौली, अमनजीत सिंह संधू, मनजीत सिंह अकाल स्टूडैंट फैडरेशन पंजाब तथा पलविंदर सिंह तलवंडी नौजवान किसान यूनियन शामिल थे।