सांपला ईमानदार नेता, सांपला को जिताओ, मैं इसी मैदान में दिखाऊंगा इंटरनेशनल रेसलिंग: खली
फगवाड़ा, 13 फरवरी: ( Reet preet pal Singh )देश के प्रसिद्ध रेसलर तथा भाजपा नेता दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ तथा प्रसिद्ध अदाकार-गीतकार व सांसद मनोज तिवाड़ी आज फगवाड़ा के मुहल्ला ओंकार के मैदान में भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के हक में आयोजित रैली में पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा के अन्य बड़े नेता भी मौजूद थे।
रैली को संबोधन करते हुए मनोज तिवाड़ी ने कहा कि सांपला एक ईमानदार तथा बहुत ही नेक दिल इंसान हैं, आप उनको आने वाली 20 तारीख को अधिक से अधिक वोटें डालकर विजेता बनाएं। इस अवसर पर खली ने लोगों से वायदा किया कि यदि आप विजय सांपला को जिताकर विधानसभा में भेजेंगे, तो मैं वायदा करता हूं कि इसी मैदान में इंटरनैशनल रेसलिंग लोगों के लिए आयोजित करवाई जाएगी।
मनोज तिवाड़ी ने कहा कि जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के लिए बड़े कार्य किए जा रहे हैं, वैसे ही पंजाब में सांपला द्वारा भी कई बडे कार्य करवाए गए हैं। इस अवसर पर मनोज तिवाड़ी ने स्टेज से श्री राम जी के गीत भी लोगों को सुनाए।