फगवाड़ा, 15 फरवरी: (Reet preet pal Singh )गांव चक्क हकीम में श्री गुरु रविदास जी के 645वें प्रकाशोत्सव मौके निकाली विशाल शोभा यात्रा में भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने हाजरी दर्ज करवाते हुए माथा टेका। शोभा यात्रा की शुरूआत मौके होने वाली अरदास में शामिल होने के लिए विजय सांपला का गांव चक्क हकीम के गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष दविन्द्र जी ने सिरोपा देकर विशेष तौर पर सम्मान भी किया। इस अवसर पर सांपला ने लोगों को श्री गुरु रविदास महाराज जी के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बहुत सारे संत महापुरुष इस शोभा यात्रा में बड़ी गिनती में शामिल हुए, जिसमें 108 संत गोबिंदपुर से संत देसराज जी, 108 संत श्री हंसराज सचखंड पंडरा से संत महिन्द्र पाल जी के सुपुत्र भी मौजूद थे।
शोभा यात्रा चक्क हकीम से शुरू होकर मेन रोड से होते हुए हरगोबिंदपुरा, पुरानी दाना मंडी, गुढ़ मंडी, गांधी चौक तथा बंगा रोड तथा गऊशाला से होते हुए वापिस गांव चक्क हकीम में जाकर संपन्न हुई। इस अवसर पर लोगों तथा श्रद्धालुओं द्वारा रास्ते में कई तरह के लंगर की सेवा भी निभाई।