गुरदासपुर, 9 मार्च (अंशु शर्मा) : आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने भारी रोष प्रदर्शित करते हुए कहा कि कुछ शरारती निहंगों द्वारा धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने की कई घटनाएं पिछले दिनों सामने आई है।उन्होंने कहा कि ताज़ा घटना हाल ही में सामने आई है जब कुछ नशा किये हुए कुछ निहंगों ने अमृतसर में हरिमन्दिर साहेब के पास शिव विवाह के आयोजन के दौरान भगवान शिव की मूर्तियों को भाले मारकर खंडित किया तथा गुंडागर्दी की जिससे हिन्दू समुदाय में रोष की लहर दौड़ गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मुलाज़िम हरजीत सिंह से लेकर मूर्तियों के खंडित करने तक नशा किये हुए निहंगों ने अनेक गैरकानूनी वारदातें की है जिससे उनके द्वारा पहना जाने वाले बाणे की भी बेअदबी हुई है।
सोनी ने मांग करते हुए कहा कि पंजाब में गुरुओं ने सिख समुदाय को मर्यादा में रहने का पाठ पढ़ाया है पर कुछ शरारती तत्व धार्मिकता की आढ़ में लगातार गुरुओं की शिक्षा का भी अनादर करने से नही चूकते।वे लगातार कोशिश कर रहे हैं कि पंजाब में हिन्दू सिखों में विवाद हो और पंजाब का माहौल खराब हो इसलिए उन्होंने सिख संगठनों से अपील की है कि वे सुनिश्चित करें कि गुरुओं का बाणा पहनने वाला कोई भी व्यक्ति नशेड़ी न हो और कोई बाणा पहन कर नशा करता है तो हिन्दू सिख मिलकर उसको सबक सिखाएं।
सोनी ने कहा कि प्रशासन की ऐसे लोगों के प्रति विशेष नरमी दिखाई देती है जिसके कारण इनके हौसले बुलंद हो गए है और ये लोग कानून को भी हाथ मे लेने से नही चूकते इसलिए प्रशासन बेअदबी करने वाले निहंगों को तुरन्त गिरफ्तार करे तथा सख्त सजा दे ताकि कोई शरारती तत्व पुनः पंजाब का माहौल खराब करने का प्रयास न करे।