गुरदासपुर 13 मार्च (अंशु शर्मा) – 12 मार्च को टांडा में हुए गोहत्या के सम्बन्ध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जिला गुरदासपुर की अध्यक्षता में पूरे शहर में रोष मार्च निकाला गया और इसके उपरांत पोस्ट ऑफिस चौक में 3 घंटे सडक जाम करके प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और अंत में टांडा पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया
सभी सदस्यों ने टांडा में निर्दय तरीके से गोवंश की हत्या करके उनकी खाल उतरने जैसे कृत्य का विरोध किया और पंजाब सरकार से अपील करते हुए आरोपीओ को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके फांसी की सजा देने की मांग की
सभी सदस्यों ने कहा की जब तक सरकार गोहत्या के खिलाफ कठोर क़ानून नहीं बनाती तब तक ऐसी घटनाये नहीं रुक सकती
इस रोष प्रदर्शन में मुख्य रूप से शिवसेना, सनातन चेतना मंच, सेवा भारती, व्यापार मंडल, आर एस एस, बीजेपी और शहर के समस्त धार्मिक और सामाजिक संगठन और दूर गाँवों से आए सनातन प्रेमी हाजिर रहें