एस.एम मिलेनियम स्कूल हरदोशनिया रोड़ गुरदासपुर में 17-3-22को होली का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती ब्लूमी गुप्ता जी ने बच्चों को होली के बारे में बहुत अच्छे तरीके से समझाया। और इस त्योहार पर बच्चों को होली पर मूवी भी दिखाई गई।बाद में बच्चों से प्रशन भी पूछे गए।अंत में अध्यापकों ने बच्चों के साथ फूलों से होली भी खेली और रंगों से बच्चों के माथे पर तिलक भी लगाये।