गुरदासपुर, 20 मार्च (अंशु शर्मा)-
आज धर्म जागरण मंच गुरदासपुर में प्रवीण जी द्वारा , एक बैठक का आयोजन देर शाम, गीता भवन मंदिर में करवाया गया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष जतिंदर शर्मा,माह मंत्री सुमीत भारद्वाज,डॉ केशव बजाज, रोशन लाल व साथी, सनातन चेतना मंच,से अश्वनी महाजन,रवि महाजन व साथी, भाजपा से मंडल अध्यक्ष अतुल महाजन ,सुधीर बाबा,डिकी व साथी, शिव सेना बाल ठाकरे से हरविंदर सोनी, व साथी, शिव सेना पंजाब, शिव सेना शेरे हिंद, शिव सेना समाजवादी , देव सेना से , सामाजिक सदभावना ओर विरसा संभाल मंच के पदाधिकारीयो ने शामिल होकर 2 अप्रैल को शुरु हो रहे भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2079 को हर वर्ष की तरह धार्मिक भावना व हर्षोल्लास से गुरदासपुर मे मनाने का फैसला किया। जिसके तहत नववर्ष के स्वागत हेतु नगर में भगवे ध्वज व बैनर लगाये और शाम को गीता भवन मंदिर में महा आरती का आयोजन किया जायेगा। इस आरती में बड़ी संख्या में
मातृशक्ति अपनी अपनी थाली लेकर महा आरती को भव्य रूप प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम में सामाजिक समरसता को बल मिलेगा व नगर के सभी लोग निजी स्वार्थों से ऊपर उठ कर,आपसी एकता का परिचय देंगे।