गुरदासपुर, 21 मार्च (अंशु शर्मा) – आज श्री ब्राह्मण सभा जिला गुरदासपुर की एक बैठक जिलाध्यक्ष मनमोहन डोगरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र के उच्चारण से की गयी, बैठक में सर्वप्रथम सभा द्वारा विगत दिनों में किये गए कार्यों की समीक्षा की गयी
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी गगन शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, सचिव कृष्णमूर्ति शर्मा, महामंत्री रोशन लाल, उपसचिव जुगल किशोर शर्मा, सतपाल शर्मा, यशपाल शर्मा आदि उपस्थित थे
बैठक में सदस्यों द्वारा आगामी हिन्दू नव वर्ष और परशुराम जयंती मनाने सम्बन्धी विचार विमर्श किया गया, जिलाध्यक्ष मनमोहन डोगरा ने कहा की जिले के नामी और संपन्न ब्राह्मणों के सहयोग से जरूरतमंद ब्राह्मण परिवारों की लगातार मदद की जा रहीं है और उन परिवारों के आत्म सम्मान को देखते हुए उनकी पहचान को भी कहीं उजागर नहीं किया जा रहा है, इस मौके पर सभी सदस्यों द्वारा सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जतिन्दर शर्मा द्वारा हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए किये जा रहें विशेष प्रयासों की प्रशांसा की गयी