गुरदासपुर, 25 मार्च अंशु शर्मा – गुरदासपुर के मोहल्ला इस्लामाबाद में बब्बर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन आज रविवार शाम चार से सात बजे तक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए कैंप के संचालक बीके कालिया ,विशाल कालिया ने बताया कि इंस्पेक्टर दलविंदर कालिया उर्फ लाला की याद में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्री दलविंदर कुमार पंजाब पुलिस गुरदासपुर में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं जिनका वर्ष 2020 में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। उनकी याद में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बब्बर अस्पताल के प्रसिद्ध माहिर डाक्टर मनजिंदर सिंह बब्बर , महिला रोग विशेषज्ञ अनन्या बब्बर अपनी टीम के साथ मरीजों की जांच करेंगे एवम मौके पर ईसीजी, शुगर, ब्लड टेस्ट, के साथ-साथ निशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी ।उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि इलाके के लोग जल्द से जल्द इस कैंप में पहुंचकर इसका फायदा ले।