दोरांगला बेअदबी कांड में नया मोड़।
शिकायतकर्ता की दुकान को तोड़ दिया गया।
दोरांगला में होंगे एकत्रित।
गुरदासपुर 13 अप्रैल (अंशु शर्मा) – आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने भारी रोष प्रकट करते हुए कहा कि जबसे आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है खालिस्तानियों की सरगर्मी बढ़ गई है और वे बेधड़क होकर कानून को हाथ मे ले रहे हैं।
सोनी ने कहा कुछ दिन पहले एक निहंग ने भोलेनाथ के स्वरूप का अपमान किया था जिसको भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था तब अनेक खालिस्तानी घटनास्थल पर पहुंच गए थे और उन्होंने खालिस्तान के नारे लगाने शुरू कर दिए थे उस समय एसएचओ सहित सारी पुलिस मूक दर्शक बनी हुई थी बेशक एसएसपी गुरदसपुर ने एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया पर पुलिस की कारगुज़ारी ठीक नही थी जिसके कारण खालिस्तानियों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि वे भारी संख्या में शिकायतकर्ताओं को डराने तथा धमकाने उनके कार्यालय पहुंच गए तथा धमकियां देकर राजीनामे पर हस्ताक्षर करवा लिए जो कि हिन्दू समाज को स्वीकार्य नही है।
सोनी ने कहा कि खालिस्तानी लोगों ने शिकायतकर्ताओं को डराकर शहर में दहशतगर्दी का माहौल पैदा करने का प्रयास किया है जो कि असहनीय है उन्होंने कहा कि खालिस्तानियों ने इतने में ही बस नही की उन्होंने अपना वर्चस्व कायम करने तथा हिंदुओं को डराने के लिए आज शिकायतकर्ता की दुकान तोड़ दी जिससे एक बार फिर हिंदुओं में दहशत का माहौल पनप गया है।सोनी ने कहा कि एसएसपी हरजीत सिंह जी का कहना है कि वे इस सम्बंध में सख्ती से कार्रवाई करेंगे।सोनी ने मांग की कि जो लोग शिकायतकर्ता के कार्यालय में घुसकर उन्हें डराकर गए हैं और जिन्होंने उनकी दुकान तोड़ी है पुलिस उनपर तुरन्त बनती कार्रवाई करे अन्यथा पंजाब के सभी हिन्दू संगठन दोरांगला में एकत्रित होंगे और हिंदुओं में डर की स्थिति पैदा नही होने देंगे।