गुरदासपुर, 14 अप्रैल (अंशु शर्मा) – भारत के संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस के उपल्क्ष में गुरदासपुर के जिला प्रशासनिक काम्पलेक्स में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता श्री रमन बहल ने विशेष अतिथि के रूप में काम्पलेक्स में फूलमाला अर्पित करते हुए उन्हे याद किया। इस अवसर पर उनके साथ दीनानगर से आम आदमी पार्टी के नेता स. शमशेर सिंह भी मौजूद थे। श्री बहल ने डा. आम्बेडकर के जीवन पर व उनके कामकाज पर रौशनी डालते हुए कहा कि उनके योगदान के सदके आज भारत देश अपने पैरों पर खड़ा हो रहा है व सामाजिक समरसता में विश्वास करता है। उन्होंने अपने साथ ही आजादी के बाद अस्तित्व में आए पड़ौसी मुल्कों की उदाहरण दी व बताया कि आकार व जनसंख्या में बड़ा होने के बावजूद आज भारत यदि पाकिस्तान, अफ्गानिस्तान, बांग्लादेश इत्यादि के मुकाबले मीलों आगे खड़ा है तो उसकी वजह भारत की बुनियाद में डा. आंबेंडकर जैसे महापुरषों की मेहनत व खून-पसीना लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज का इनके द्वारा रचित संविधान के चलते आज हमारे देश में अगड़ों व पिछड़ों की दूरी बड़ी तेजी से समाप्त हुई है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के नेता व पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने सरकारी दफ्तरों में मुख्यमंत्री के बजाए शहीद-ए-आजम भगत सिंह व डा. आंबेडकर के चित्र लगाने का आदेश दिया है ताकि उन चित्रों की छत्रछाया में सरकारी कामकाज करने में उनके आदर्शों की प्रेरणा मिलती रहे।
इसके उपरांत गुरदासपुर के मंडी चौक में भगवान वाल्मीकि जी के मंदिर में हुए आयोजन में श्री रमन बहल ने शिरकत की। वहां पर डा. आंबेडकर के जन्म दन के मौके पर केक काटा गया व सभी को बधाईयां दी गईं।