गुरदासपुर, 2 मई (अंशु शर्मा) – विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल की ओर से श्री काली माता मंदिर पटियाला में शरारती तत्वों द्वारा पथराव और मां दुर्गा के बारे में अनुचित शब्द बोल कर, हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं । दिनांक 29 अप्रैल 2022 को श्री काली माता मंदिर पटियाला ,पर जो पथराव किया गया, वह अति दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम प्रशासन से मांग करते हैं कि उन शरारती तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। यह विचार विभाग अध्यक्ष जतिंदर शर्मा द्वारा प्रकट करते हुए कहा कि दूसरी घटना उसी दिन की है जब एक व्यक्ति, माता दुर्गा के प्रति गलत शब्दावली का प्रयोग करता है, जिससे हिंदू समाज की भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है और हिंदू समाज में भारी रोष है। उस व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जाए।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से माननीय डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर जनाब मुहम्मद इशफाक जी को जिला अध्यक्ष विहिप श्री शाम लाल सैनी जी की अध्यक्षता में एक मांग पत्र दिया गया इस अवसर पर एन के सोई, भारत भूषण गोगा, विहिप जिला महामंत्री सुमीत भारद्वाज, मातृ शक्ति प्रमुख बहन ममता गोयल, जिला सह संयोजक बजरंग दल श्री अंकुश महाजन जी, विशेष रूप से उपस्थित हुए