पठानकोट, 3 मई (शिवा) – पठानकोट के एक मोहल्ला में रहने वाली 11 साल की नाबालिग बच्ची को गलत नीयत से छूने के आरोप में मिलिट्री अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपित कर्मचारी फिलहाल फरार है।
शिकायतकर्ता ढाकी रोड की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह प्राइवेट नौकरी करती है। उसकी 11 वर्ष की एक बेटी है। करीब 2 वर्ष से वह पति से अलग रह रही है। 28 मार्च को एक व्यक्ति उसके पास किराए पर कमरा लेने के लिए पता करने आया। उस वक्त उसकी बेटी घर में अकेली थी। उस व्यक्ति ने उसकी बेटी से कमरे संबंधी पूछताछ करने के लिए उसका नंबर मांगा पर बेटी ने उसका फोन नंबर नहीं दिया। उस व्यक्ति ने अपना नंबर उसके पास लिखवा दिया। फिर दोबारा 29 मार्च को उसके किराए वाले मकान में आया। उस समय भी वह घर पर नहीं थी। इसका फायदा उठा कर उक्त कर्मचारी ने उसकी बच्ची को गलत नीयत से छुआ। थाना डिवीजन नं. 2 की पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर मिलिट्री अस्पताल निवासी तोहीदूर शेख के खिलाफ 354ए, 10 पोक्सो एक्ट 2012 के तहत केस दर्ज कर लिया है।