<form id="Form1" action="./fullstory.aspx?storycode=C-2-3-PK0414-1102408&lang=3" method="post" name="Form1"><b></b>गुरदासपुर, 4 मई (शिवा) : स्थानीय श्री ब्राहमण भवन बटाला रोड पर भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी महाराज के जन्म उत्सव पर श्री ब्राहमण सभा के अध्यक्ष यशपाल कौशल की अध्यक्षता में धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर महंत भारत दास जी ध्यानपुर वाले जबकि शिरोमणि संस्कृत साहित्यकार डा.चरण दास शास्त्री विशेषातिथि के रूप में उपस्थित हुए। समारोह की शुरूआत सभा सदस्यों द्वारा हवन यज्ञ के साथ की गई जिसके उपरांत ध्वजरोहण किया गया। इसके उपरांत महंत भारत दास जी द्वारा अपने प्रवचणों से संगत को निहाल किया। महंत भारत सुंदर दास जी महाराज ने कहा कि भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी ने धर्म की रक्षा के लिए अवतरित हुए और उनकी शिक्षाओं पर हम सभी ब्राहमण समाज को चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्राहमणों को सनातन धर्म के नियमों का पालन करते हुए कभी भी धर्म के विरुद्ध कोई काम नहीं करना चाहिए क्योंकि पूरा भारत का मुख्य आधार ही ब्राहमणों से शुरू होता है। इस अवसर पर डा.सी.डी.शास्त्री द्वारा भी अपने सम्बोधन में ब्राहमण भाईचारे को एकजुटता से समाज भलाई के कार्यों को करना चाहिए ताकि समाज का सही अर्थों में उत्थान हो सके। इस अवसर पर डा.सी.डी.शास्त्री ने श्री ब्राहमण सभा भवन के बाहरी भाग के सौंदरीयकरण का नींव पत्थर भी रखा गया। समारोह दौरान राकेश शर्मा जी द्वारा सत्संग करके संगत को निहाल किया गया। समारोह दौरान नव नियुक्त पैट्रेन व अजीवन सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में मां रेणुका जी का भंडारा आयोजित किया गया। समारोह में सभा पदाधिकारियों, सदस्यों सहित भारी संख्या में संगत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। </form>