<form id="Form1" action="./fullstory.aspx?storycode=C-2-3-PK0414-1102404&lang=3" method="post" name="Form1"><b></b>गुरदासपुर, 4 मई (अंशु शर्मा) : आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे गुरदासपुर का शिष्टमंडल राज्य उपप्रमुख व 6 जिलों के इंचार्ज हरविंदर सोनी की अध्यक्षता में एसएसपी हरजीत सिंह जी को मिला तथा पटियाला में काली माता मंदिर में हिंसा के दौरान फरीदकोट निवासी निहंग जिसने हिंदुओं की इष्ट देवियों माता जगदम्बा माता काली के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अभद्र टिप्पणी की के खिलाफ दंगे भड़काने तथा हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज करने का मांग पत्र दिया तथा सोनी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनको एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें एक निहंग हिंदुओं की इष्ट देवियों के खिलाफ भद्दी शब्दावली का प्रयोग कर रहा है जिससे हिंदुओं में भारी रोष फैल गया है।यहां ये भी बताना आवश्यक है कि जब ये वीडियो बनाकर वायरल की गई तब ठीक उसी समय पटियाला में काली माता जी के मन्दिर पर खालिस्तानियों ने हमला करके भारी तोड़फोड़ की जिससे स्पष्ट होता है कि ये वीडियो बहुत ही सुनियोजित तरीके से दंगे भड़काने तथा हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत करके हिन्दू सिख में विवाद पैदा करने के लिए बनाई गई थी। शिष्टमंडल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन में गुरदासपुर पुलिस ने मामला दर्ज नही किया तो शिवसेना बाला साहेब ठाकरे संघर्ष का रास्ता अपनायेगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा,टीटू शर्मा,सचिन शर्मा,भवानी सेना से पूनम शर्मा,चरनजीत कौर,बिमला कुमारी,सिमरन कौर आदि उपस्थित थे। </form>