<form id="Form1" action="./fullstory.aspx?storycode=C-2-3-PK0414-1107671&lang=3" method="post" name="Form1">गुरदासपुर, 8 मई (शिवा) : स्थानीय हरदोछन्नी रोड वन विभाग की जमीन पर अवैध ढंग से स्थापित खोखे के मालिक सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध सदर पुलिस ने सरकारी काम में अड़चन डालने सहित अन्य धाराओं तहत मामला दर्ज कर लिया।इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ए.एस.आई ने बताया कि वन रेंज मंडल अधिकारी सतनाम सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह 7 मई को हरदोछन्नी बाईपास समीप विभाग की जमीन पर खोखे गए के अवैध कब्जे को समाप्त करने हेतु गए थे और इस दौरान उनके साथ वन मंडल अधिकारी जरनैल सिंह, बी.डी.पी.ओ गुरदासपुर बलजीत सिंह व पुलिस टीम भी थी लेकिन खोखा मालिक गुरजीत सिंह पुत्र नानक सिंह निवासी नबीपुर द्वारा लोगों की भीड़ को अपनी तरफ इक्ट्ठी करके अवैध कब्जा नहीं हटाने दिया और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की और हाथपाई की और इसी तरह गुरजीत सिंह के परिवार व अन्य लोगों ने सरकारी डयूटी में अड़चन डाली। पुलिस अधिकारी एस.आई सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुरजीत सिंह सहित 50 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। </form>