गुरदासपुर, 16 मई (शिवा) – आज दोपहर एक लड़की द्वारा गाजी कोर्ट नहर में छलांग लगाकर खुद खुशी करने की कोशिश की गई | जिसको राहगीरों द्वारा नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और 108 एंबुलेंस की सहायता से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में लड़की को दाखिल करवाया गया | सिविल अस्पताल में दाखिल जब लड़की आशा (काल्पनिक नाम) से बातचीत की गई तो उसने स्पष्ट कारण ना बताते हुए कहा कि वह अपनी जिंदगी से परेशान होकर उसने नहर में छलांग लगाई है |
इस सबंधी आपातकालीन में तैनात डॉक्टर भूपेश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि फिलहाल लड़की की हालत खतरे से बाहर है, और लड़की का इलाज किया जा रहा है |