गुरदासपुर 24 मई (अंशु शर्मा, शिवा) आज शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की विशेष बैठक जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा की अध्यक्षता में पिण्डोरी में सम्पन्न हुई जिसमें राज्य उपप्रामुख व 6 जिलों के इंचार्ज हरविंदर सोनी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
इस मौके पर हरविंदर सोनी ने बताया कि हिंदुत्व की रक्षा हेतु शिवसेना बाला साहेब ठाकरे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती है जिससे प्रभावित होकर अनेक नौजवान शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के सिपाही बनकर अपना योगदान भी हिंदुत्व की रक्षा की लड़ाई में देना चाहते हैं।
सोनी ने कहा कि इसी कढ़ी में आज पिण्डोरी धाम के बहुत से नौजवानों ने शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की सदस्यता ग्रहण की जिसमे प्रमुख रूप से दीपक कुमार,गौरव शर्मा,दीपक शर्मा,अमन शर्मा,गौरव शर्मा,दीपक कुमार,अमनदीप शर्मा,हितेश टण्डन,सौरभ दत्ता,रिशुपाल,जग्गी,दीपक शर्मा,वरुण कुमार,रामपाल शर्मा,रोहित शर्मा,आकाश शर्मा,जीवन लाल आदि शामिल हैं।
सोनी ने बताया कि गौरव शर्मा,दीपक कुमार को सरपरस्त तथा अमनदीप शर्मा को प्रमुख के पद से अलंकृत किया गया इसके अतिरिक्त हितेश टण्डन तथा सौरभ दत्ता को उपप्रमुख घोषित किया गया तथा सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई गई कि वे समाज और हिंदुत्व की रक्षा हेतु कोई भी कुर्बानी देने से पीछे नही हटेंगे।
इस मौके पर दीपक कुमार,गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि वे तथा उनके साथी कलीचपुर,लोहगढ़,अवांखा सहित अन्य क्षेत्रों में हो रही गौतस्करी तथा गौहत्या के खिलाफ राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी के नेतृत्व में विशेष मुहिम शुरू करेंगे इसी मक़सद से इस शाखा का गठन किया गया है।