गुरदासपुर, 24 मई (शिवा) – बीड़ी को माचिस के साथ जलाते हुए तिल्ली की चिंगारी कपड़ों पर पड़ने से व्यक्ति झुलस गया जिसको

गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए साहिल पुत्र मोहन लाल निवासी शहज़ादा नंगल की पत्नी शीतल ने बताया कि उसका पति एक निजी डीज़ल सर्विस स्टेशन पर काम करता है।गत रात जब वह काम से वापिस आया तो बीड़ी को माचिस के साथ जलाने लगा तो माचिस की तिल्ली की चिंगारी उसके कपड़ों परपड़ने कारण वह आग की लपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गयस । जिसको हमने तुरंत गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां वह उपचाआधीन है













