कलानौर , 26 मई (शिवा) – ब्लाक के अंतर्गत आते गांव मुस्तफापुर में बुधवार की रात को बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालने से रोकने पर आरोपितों ने एक व्यक्ति की ईट मारकर हत्या कर दी जबकि उसके भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत थाना घुम्मन कलां के एसएचओ पुलिस पार्टी सहित घटनास्थल पर पहुंचे और घायल के बयान दर्ज किए।
कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर में पुलिस को दिए बयान में घायल पूर्व फौजी गुरदीप सिंह निवासी मुस्तफाबाद ने बताया कि वे मंगलवार रात को घर में अपने परिवार सहित बैठे थे। घर के सामने से गुजरती सड़क पर बुलेट मोटरसाइकिल से कुछ युवक पटाखे जैसी आवाज निकाल रहे थे। उन्होंने उक्त युवाओं को पटाखे जैसी आवाज नहीं निकालने के लिए कहा। इसके बाद उक्त युवाओं ने उनसे गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। गुरदीप ने बताया कि शोर सुनकर उनका छोटा भाई नरिदर सिंह भी बाहर आ गया। इसी दौरान उक्त युवाओं ने उन दोनों भाइयों पर ईट व पत्थरों से हमला कर दिया। इस दौरान एक ईट नरिंदर सिंह की छाती पर लगने से वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया जबकि वह खुद भी पत्थर लगने से घायल हो गया। उक्त हमलावरों ने जाते समय फायर भी किए। इसके बाद स्वजनों ने उन दोनों भाइयों को कम्युनिटी सेहत केंद्र कलानौर में भर्ती करवाया गया। वहां नरिदर सिंह की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे गुरदासपुर रेफर कर दिया। वहां से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसने वहां पर दम तोड़ दिया। गुरदीप सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई मेहनत मजदूरी करके दो बेटों व एक बेटी का पालन पोषण कर रहा था। उसने पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि उसके भाई को मौत के घाट उतारने वाले व उसे गंभीर रूप में घायल करने वाले हमलावरों को तुरंत काबू किया जाए।
इस संबंधी पुलिस थाना घुम्मन कलां के एसएचओ कुलविदर सिंह के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि नरिंदर सिंह के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम करने के बाद पारिवारिक सदस्य को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और कार्रवाई की जा रही है। जांच करने के बाद हमलावरों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।