गुरदासपुर (शिवा): पंजाब भर में पॉवरकाम विभाग की तरफ से बिजली चोरी करने के मामले में चलाई जा रही मुहिम के तहत आज जिला गुरदासपुर में आई.टी.आई. प्रबोध चंद्र मार्ग पर स्थित एक होटल मालिक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। बिजली चोरी के चलते सहायक कार्यकारी इंजी. जतिन्दर शर्मा की तरफ से बिजली कनैक्शन काट कर होटल मालिक को 50,1510 रुपए का जुर्माना किया गया है।

इस संबंधी बातचीत करते सहायक कार्यकारी इंजी. जतिंद्र शर्मा ने बताया कि आई.टी.आई. प्रबोध चंद्र मार्ग पर चलते एक होटल के बिजली मीटर की जब जांच करवाई गई तो उसका मीटर में गड़बड़ी पाई गई। जिस पर कर्मचारियों ने मीटर की जांच की तो पता लगा कि इस तरह करके होटल मालिक ने बिजली चोरी की है, जिस पर होटल मालिक अजीत सिंह को उक्त जुर्माना किया गया और बिजली कनैक्शन काट दिया गया।













