सुजानपुर (शिवा) : जिला पठानकोट में लाटरी की आड़ में चल रहे का कारोबार करने वालों पर आज पठानकोट के अधिकारियों ने नुकेल कसते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनसे लाखों रुपए की राशि बरामद करके बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशोक बावा, विनोद कुमार, रॉकी कुमार के रूप में हुई।
इस संबंधी जिला पुलिस प्रमुख अरुण सैनी ने बताया कि उनकी सी.आई.ए. स्टाफ की टीम को सूचना मिली कि उक्त तीनों ही लोग लाटरी की आड़ में सट्टे का कारोबार चला रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने तुरंत छापा मार कर उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तलाशी दौरान आरोपियों से 2 कंप्यूटर, 1 कैलकुलेटर, 4 डायरियां, 56 हाथ लिखी पर्ची, 18,06,970 नकदी बरामद की है, जिस पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया।