गुरदासपुर, 27 मई (शिवा) : 12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार आरोपित पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तुरंत पुलिस टीम का गठन कर फरार आरोपित की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की स्पेशल ब्रांच की टीम ने शुक्रवार सुबह आरोपित मोहम्मद मुराद अली निवासी हरदोछन्नी रोड बाईपास और विक्की निवासी गांव दबुड़ी को 12 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। यहां पर भारी सुरक्षा के बीच से आरोपित मोहम्मद मुराद अली फरार हो गया। आरोपित के सुरक्षा के बीच से फरार होने के कारण थाना सदर पुलिस की सांसें फूल गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस उच्चाधिकारियों को दी गई। इस दौरान पुलिस की करीब छह टीमों का गठन किया गया और आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। । पुलिस लगातार उसके छिपने वाले ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।













