गुरदासपुर, 3 जून ((शिवा, अंशु शर्मा) – मोदी सरकार गरीबों, किसानों व दलितों की सरकार है और इसको यथार्थ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी तथा उनकी सरकार ने पिछले आठ वर्षों से अनथक निरंतर कार्य किए हैं। उक्त विचार भाजपा नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने गुरदासपुर में जिला महासचिव विजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि आज देश का युवा विदेशों की बजाय देश में रह कर नए-नए स्टार्टअपस के माध्यमों से तरक्की और आत्म-निर्भरता की दिशा में तेजी से अग्रसर है। जिससे ना सिर्फ लोगों की भी आर्थिक दशा तेजी से सुधरी है, बल्कि देश की आर्थिक दशा में भी तेजी से सुधार हुआ है। कोरोना महामारी से पनपी विश्व-व्यापी मंदी में भारत को आर्थिक संकट से उभारने के लिए इन युवाओं के हौंसलों को मोदी सरकार ने नई दिशा दी है।
तीक्ष्ण सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की एक ही सोच और एक ही लक्ष्य है भारत को विश्व-गुरु और विश्व-शक्ति बना कर अत्याधुनिक युवा भारत का निर्माण और इसके लिए वो निरंतर प्रयासरत्त तथा कार्यरत्त हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश की जनता के उत्थान एवं विकास के लिए कई जन-कल्याणकारी योजनाओं को शुरू कर धरातल पर उतार चुके हैं, जिसका लाभ देश सहित पंजाब की जनता ले रही है। लेकिन बहुत शर्म की बात है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पंजाब की राज्य सरकार द्वारा जनता तक नहीं पहुँचाया जा रहा। हालाँकि आज जिन योजनाओं का लाभ पंजाब की जनता ले रही है, उसे पंजाब में भाजपा गठबंधन सरकार के समय लागू किया गया था।
पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पंजाब एक बहुत महत्वपूर्ण सीमावर्ती राज्य के साथ-साथ अति संवेदनशील राज्य है। जहाँ भारत विरोधी ताकतें पंजाब के शांति और भाईचारे को माहौल को आग लगाने की भरकस प्रयास लगातार करती रहती हैं। इसलिए मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षा बल का दायरा बढ़ा कर 50 किलोमीटर किया। मोदी जी के पंजाब के लिए विशेष लगाव के चलते उन्होंने पंजाब में खास कर सिख समाज के लिए बहुत कुछ किया है। मोदी जी ने सिख समाज की चिरलंबित मांग को पूरा करते हुए श्री करतारपुर साहिब लांघा खुलवाया और 120 करोड़ रुपये की लागत से बहुत ही कम समय में कॉरिडोर का निर्माण भी करवाया। मोदी जी ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 400वां प्रकाशपर्व पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर मनाते हुए लाल किले में भी गुरु-मर्यादा के अनुसार बड़ी श्रद्धा से मनाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू की योजनाओं में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत देश के 88 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा है, जिसमें पंजाब के 1.42 करोड़ लोगों को भी राशन मिल रहा है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)’ के अंतर्गत 1.22 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसके तहत पंजाब में 1,11,896 लोगों को घर मिले हैं। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)’ के अंतर्गत 2.3 करोड़ आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें पंजाब में 36,500 लोगों को घर मिल चुके हैं। ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत 11.22 करोड़ शौचालयों का निर्माण करवाया गया है, जिसमें पंजाब में 1,54,555 शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। ‘हर घर नल से जल योजना’ के तहत देश में 6.2 नए आव्सों को पिछले तीन वर्षों में नल के पानी की सुविधा दी गई है, जिसमें पंजाब में 34.62 लाख लाभार्थी भी शामिल हैं। ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के तहत देश के 29.6 लाख रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को ऋण का वितरण किया गया है, जिसमें पंजाब के 40,150 लोग शामिल हैं।
सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 3.2 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपए प्रति व्यक्ति ईलाज की सुविधा दी गई है, जिसमें पंजाब में 11.48 लाख लाभार्थी भी शामिल हैं। इस योजना के तहत देश भर में 18 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं, जिसमें पंजाब में 45 लाख लाभार्थी भी शामिल हैं।
उन्होने ने कहा कि विश्व-व्यापी कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए भारत में सबसे बड़े ‘कोरोना टीकाकरण अभियान’ के तहत अभी तक करीब 190 करोड़ से अधिक लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया गया है, जिसमें से पंजाब में 4.33 करोड़ डबल डोज़ लाभार्थी भी शामिल हैं। ‘प्रधानमंत्री जन-धन योजना’ के तहत 11 मई 2022 तक 78,21,203 लोगों को खाते खोले गए, जिनमें 3,488.31 करोड़ रुपए लाभार्थियों के खतों में बकाया हैं और 5,676,324 को रुपे कार्ड जारी किए गए हैं। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के तहत पंजाब के 23,38,000 किसानों को फरवरी 19 से लेकर अप्रैल 22 तक 3,951 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ की 11वीं किश्त भी जारी कर दी गई है। ‘प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना’ के तहत पंजाब के 40,150 लोगों को 40.72 करोड़ रुपए के कजऱ् 19 मई 2022 तक दिए गए हैं। ‘प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना’ के तहत 2017-18 मई से 2022 तक 4,88,521 महिलाओं को लाभ प्राप्त हो चुका है।
तीक्ष्ण सूद ने कहा कि देश में 8,727 ‘जन-औषधि केन्द्रों’ के माध्यम से जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। पंजाब में ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत 2,857 वेलनेस सेंटर खोले गए, जिनमें 18 मई 2022 तक 1,45,88 ,537 लोगों की जांच की गई। ‘आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना’ के तहत पंजाब के 1,003 अस्पतालों में 11.48 लाख लोगों को 1372.01 करोड़ रुपए का मुफ्त उपचार मुहैया करवाया गया। पंजाब में ष्ठक्कढ्ढढ्ढञ्ज के मान्यता प्राप्त ‘स्टार्ट-अपस’ की संख्या 667 है, जो युवाओं की प्रतिभा का स्पष्ट प्रमाण हैं। यह युवा खुद के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजग़ार उपलब्ध करवा रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा अगस्त 2021 में लांच किए गए ‘ई-श्रम पोर्टल’ पर पंजाब से 18 मई 2022 तक 54.38 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसके अतिरिक्त भी कई और योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाल कृष्ण मित्तल,ओबीसी मोर्चा पंजाब प्रधान रजिंदर कुमार बिट्टा,प्रदेश महिला मोर्चा सह कोषाध्यक्ष रेणु कश्यप,जिला उपाध्यक्ष जतिन्दर परदेसी,जिला प्रवक्ता अरूण कुमार बिट्टा,जिला सचिव विनोद कालीया,ज्योति महाजन,जिला कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह,मण्डल प्रधान अतुल महाजन,मण्डल महांमंत्री प्रीतम सिंह राजा,सोशल मीडीया सह इंचार्ज उमेश्वर महाजन आदि भी उपस्थित थे।