गुरदासपुर, 8 जून (शिवा) – आए दिन गुरदासपुर का सिविल हॉस्पिटल चर्चा में बना रहता है। जहां पर चोरी की घटनाओं लगातार ही चर्चा का विषय बन रही है। ऐसा ही एक मामला आज गुरदासपुर सिविल हॉस्पिटल में अपने बेटे की दवाई लेने आए बाप की जेब को चोरों ने किया खाली कर दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए पीड़ित बलविंदर सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी गांव बैंस ने बताया कि उसका बेटा सिविल हॉस्पिटल गुरदासपुर में 6 जून को खून की कमी के कारण दाखिल है। जिसकी दवाई लेने मैं सिविल हॉस्पिटल में बनी जन औषधि में गया तो वहां पर जब वह लाइन में लगा हुआ था तो किसी चोर द्वारा उसकी आगे की जेब से पैसे निकाल लिए गए। उन्होंने बताया कि उनकी जेब में राशि 8500 के करीब थी। जो उन्होंने अपने बेटे के इलाज के लिए रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि वह जब 6 जून को हॉस्पिटल में अपने बेटे को दाखिल करवाने के लिए लेकर आए थे तो इमैरजेंसी में भी उनका किसी ने सैमसंग का मोबाइल भी चोरी कर लिया था। उन्होंने बताया कि उन्होंने हॉस्पिटल के अधिकारियों को इस चोरी की घटना संबंधी जानकारी भी दी है लेकिन कोई भी अधिकारी उनकी मदद नहीं कर रहा जोकि सिविल हॉस्पिटल के प्रबंध अधिकारियों पर एक प्रश्न चिन्ह है। पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा है कि वह एक गरीब आदमी है और जिसने भी यह हरकत की है प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई कर मुझे इंसाफ दिलवाया जाए।