गुरदासपुर 9 जून (अंशु शर्मा) – श्री अग्रवाल सभा गुरदासपुर की तरफ से कोडूमल सराय में 11वां मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन सभा के सरपरस्त श्री बाल कृष्ण मित्तल जी,प्रधान श्री हीरामणि अग्रवाल जी तथा मुख्य अतिथि श्री मुनीत बंसल जी की अध्यक्षता में किया गया। समारोह का शुभारंभ भगवान अग्रसेन जी महाराज और श्री महालक्ष्मी जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तदुपरांत महाराज अग्रसेन जी की आरती की गयी ।सभा द्वारा आए हुए सभी सदस्यों को उनके योगदान एवं उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया। प्रधान श्री हीरामणि जी ने माउंट आबू में हुई अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की कार्यकारिणी में पंजाब इकाई के कार्यों को सराहा गया और 5 प्रकरणों में विशेष सम्मान दिया गया। भगवान अग्रसेन जी की प्रेरणामयी जीवनी को पंजाब सरकार द्वारा सातवी कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की गयी । पंजाब इकाई द्वारा हलवारा हवाई अड्डा का नाम, पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के नाम पर रखने के लिए सरकार को ज्ञापन दिया गया । गुरदासपुर सभा के प्रधान जी ने बताया कि देश भर में श्री आद्य महालक्ष्मी जी की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है और पंजाब में वह जुलाई माह से प्रारम्भ होगी और २ दिसंबर से पहले पहले सभी रथ श्री अग्रोह धाम पहुँच जाएँगे । 2 से 8 दिसंबर तक श्री महालक्ष्मी वरदान दिवस मनाया जाएगा । पाँच दिवसीय 18 कुंडीय यज्ञ का आयोजन अग्रोहा धाम में किया जाएगा। सभा के सरपरस्त श्री बालकृष्ण मित्तल जी ने पंजाब इकाई द्वारा रखे गए प्रस्ताव करते हुए , गुरदासपुर सभा के समक्ष भी उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन करते हुए पंजाब सरकार से अपील की, कि हवारा एयरपोर्ट का नाम लाला लाजपत राय जी के नाम पर रखा जाए ,जिसे सभी ने “ओम की ध्वनि” से पारित किया ।मुख्य अतिथि ने भगवान अग्रसेन जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज एवं देश की सेवा के लिए तैयार रहना चाहिए। इस अवसर पर 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया । इस अवसर पर श्री बाल कृष्ण मित्तल, श्री हीरा मणि अग्रवाल , श्री मुनीत बंसल, बृजभूषण गुप्ता जी,श्री राजेंद्र अग्रवाल जी, श्री हीरालाल अग्रवाल जी ,श्री राजन मित्तल जी, श्री भारत भूषण अग्रवाल जी, श्री विशाल अग्रवाल जी ,श्री दीपक अग्रवाल जी, श्री संजीव कुमार जी एम सी, श्री अनिल कुमारजी, श्री इंद्र मोहन जी, श्री राकेश कुमार जी, श्री केशव गोयल जी ,श्री रमेश अग्रवाल जी, श्री जगदीपअग्रवाल जी, श्री जवाहर लाल अग्रवाल जी, श्री गौरव अग्रवाल जी , श्री विजय बंसल, और श्री अंकुश गर्ग आदि उपस्थित थे ।