🇮🇳आजादी का अमृत महोत्सव🇮🇳 दिनांक 15/08/2022 सरस्वती पब्लिक स्कूल खरावड़ रोहतक में हर्ष उल्लास से मनाया 75 वा स्वतंत्रता दिवस आओ झुक कर करे सलाम उन्हें जिनकी जिंदगी में यह मुकाम आया है किस कदर खुशनसीब हैं वो लोग जिनका लहू भारत देश के काम आया है आज 15 अगस्त का पर्व है सरस्वती पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास और परंपरागत ढंग से मनाया गया और मुनीराम भारद्वाज को दीप प्रज्वलित करते उनको श्रद्धांजलि दी और 🇮🇳राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी 💂🏻♀️और रंगमंच के कार्यक्रम में आगे बढ़ाया और मैडम नीलम ने भी रंगमंच को संभाला जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और परिचय कराया राष्ट्रीय गीत गाकर समाप्त किया 👏🤵सुनील पांचाल














