एस.एस.पी. मैडम से अनुरोध करते हैं कि ऐसे धड़े सट्टे के माफियाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए
बटाला (अखिल मल्होत्रा)
शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की एक विशेष मीटिंग पंजाब सीनियर रमेश नय्यर जी के आवास सिनेमा रोड पर हुई जिसमें रमेश नय्यर ने कहा कि बटाला शहर में धडे़ सट्टों का कारोबार काफी तेजी से चल रहा है आईपीएल के मैच शुरू होने के बाद से ही मैचों पर भारी भरकम सट्टा लगाया जा रहा है और यह धंधा बहुत तेजी से चल रहा है और इसे चलाने के लिए शहर के अच्छे घरानों के लोग और शहर के जाने माने नेता माफिया बने हुए है यह धंधा सब्जी मंडी, नेहरू गेट, टिब्बा बाजार, हाथी गेट, ठठियारी गेट, काजी मोरी, मुर्गी मोहल्ला,गांधी कैंप,रेलवे स्टेशन समेत कई इलाकों में चल रहा है उन्हों ने कहा की बटाला शहर के एस.एस.पी. मैडम से अनुरोध करते हैं कि ऐसे धड़े सट्टे के माफियाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाए जिस से आम जनता को बचाया जा सके। इस मौके पर विक्की त्रेहन, तरुण शर्मा, संजीव कुमार चीनी, शम्मी नैयर, मंगल दास, अवतार काला आदि मौजूद थे














