*बाबा भैरोंनाथ जी की बरसी पर वार्षिक भंडारे का आयोजन*
गुरदासपुर सुशील कुमार बरनाला-:
धरतीनाथ मंदिर बटाला रोड में योगी सोमनाथ और योगी जतिनाथ जी की संयुक्त अध्यक्षता में शिवलोक वासी बाबा भैरोनाथ जी की तीसरी बरसी का आयोजन धूमधाम से किया गया
कार्यक्रम में सर्वप्रथम तीन दिवसीय हवन यज्ञ का भोग डाला गया, इस दौरान नाथ सम्प्रदाय के लोग भारी संख्या में मंदिर में उपस्थित हुए और बाबा भैरोंनाथ जी की समाधी पर नमन करके आशीर्वाद लिया
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के पं गगन शर्मा, भरत भूषण महाजन, दिनेश चंद्र शर्मा, भगवान दास, राकेश गिल, जगदीप दिग्पाल, संतोष महाजन, कृष्णमूर्ति शर्मा, रविन्द्र खन्ना, साईं दास, मोहन लाल, एन के सोई, ममता गोयल, राजेश कुमार आदि को नाथ सम्प्रदाय द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया
अंत में सभी श्रद्धालुओं को अटूट लंगर वितरित किया गया, योगी शनिनाथ एवं योगी सोमनाथ द्वारा सभी आये हुए सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया गया
इस अवसर पर शिबी महंत, जतिन्दर कालू, विवेक, पवन, संजीव, कार्तिक आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे