व्यक्ति की गुम हुई सोने की बाली वापिस करके बटाला के युवक ने ईमानदारी की मिसाल कायम की
बटाला, 8 दिसम्बर (सुखनाम सिंह) बटाला के एक हड्डियों के क्लीनिक में काम करते एक युवक द्वारा एक व्यक्ति की गुम हुई कान की सोने की बाली वापिस करके ईमानदार की मिसाल कायम की गई है। इस अवसर पर बातचीत करते हुए ईलैक्ट्रोनिक मीडिया पत्रकार नितिन लूथरा ने बताया कि उनकी कमर में दर्द होने के कारण वह बटाला के एक हड्डियों के क्लीनिक में अपना इलाज करवाने हेतु गए थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके कान की सोने की बाली कहीं गिर गई। उन्होंने कहा कि उनके इस बारे में घर आकर पता चला जिसके बाद जब उन्होंने उक्त क्लीनिक के स्टाफ से संपर्क किया तो उनके द्वारा उनकी बाली की तलाश की गई। उन्होंने कहा कि उक्त क्लीनिक में काम करते युवक साहिल द्वारा उनके कान की बाली ढूंडकर उनको वापिस की गई और ईमानदारी की मिसाल को कायम किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त युवक द्वारा उनकी बाली की ढूंडकर जहां ईमानदारी की मिसाल को कायम किया गया है, वहीं यह भी साबित कर दिया है कि समाज में अभी उनके जैसे ईमानदार व्यक्ति मौजूद हैं। इस अवसर पर नितिन लूथरा द्वारा साहिल का धन्यवाद किया गया और इसी तरह भविष्य में भी लोगों की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया