सर्व विकास मंच बैलफेयर सोसायटी द्वारा गरीब बच्चीयों को 25 सिलाई मशीनें प्रधान श्री विक्रम जी द्वारा बांटी गई ।
1मार्च 2024
सुशील बरनाला गुरदासपुर
गो स्वामी श्री गुरु नाभा दास महाराज जी की 7 अप्रैल शौभायात्रा को समर्पित सिलाई-कढ़ाई मशीनें बांटी गई । श्री गुरु नाभा दास महाराज जी को समर्पित सर्व विकास मंच बैलफेयर सोसायटी द्वारा गरीब बच्चीयों को 25 सिलाई मशीनें प्रधान श्री विक्रम जी द्वारा बांटी गई जिसमें श्री गुरु नाभा दास महांसंमिति पंजाब के बाइस चेयरमैन श्री लेख राज जी, प्रधान श्री युद्ध बीर सिंह जी शौर्य चक्र विजेता, श्री जे पी भक्त, श्री सोहनलाल जी बैंक मैनेजर,श्री गोरव मनी जी मेनेजर डा गगन जी अमरनाथजी कोंडल, ने सभी को संबोधन किया ओर एक जुट होकर समाज में एकता बनाए रखने पर जोर दिया गया अन्त में सिलाई सिखने वाली बच्चियों को सर्टीफिकेट ओर मशीनें देकर सम्मानित किया गया महाशय युद्ध बीर सिंह शौर्य चक्र विजेता ने सोसायटी के प्रधान श्री बिक्रम जी को बधाई दी और 7 अप्रैल को शिरोमणि मंदिर गांव हल्ला से शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निवेदन कियाओर सहयोग के लिए निवेदन किया गया