बटाला मे दिनदहाड़े लूट खोह और फिरोतिया मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बटाला के सिंघम एस एच ओ सिविल लाइन थाना ,सरदार प्रभजोत सिंह जी ने बटाला में पद बार संभालने के बाद क्राइम को खत्म करने की खाई कसम
इंडिया क्राइम न्यूज़ ( संजीव मेहता ) बटाला के एस एस पी श्री अश्विनी गोटियाल जी के दिशा निर्देश बुरे पुरुषों की भाल के लिए चलाई गई मुहिम के तहत और सिटी डीएसपी श्री आजाद दविंदर सिंह जी की अगवाई में और बटाला के सिंघम के नाम से जाने जाने वाले एस एच ओ सरदार प्रभजोत सिंह जी की टीम द्वारा लूट खो और फीरो तीआ मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया कुछ दिन पहले बटाला के गौसपुरा मे छीना हॉस्पिटल के करीब रास्ते मे जाते समय तिथि 28052024 रात के करीब 9:00 बजे गिल फाइनेंस के मालिक अवतार सिंह पुत्र दयाल सिंह वासी गली नंबर 1 उजागर नगर कादिया रोड उम्र करीब 47 साल को स्कूटी pb06ba5561 पर जाते वक्त रास्ते में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रोक लिया कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल पर थे दो आदमी बुलेट मोटरसाइकिल पर थे और दो व्यक्ति एक्टिवा पर थे जिनके पास पिस्तौल और बेसबॉल भी थे एक नौजवान मोटरसाइकिल से उतरकर मेरी स्कूटी को रोका और मेरी गर्दन पर पिस्टल रख दी और मेरी स्कूटी लेकर गौसपुरा की और फरार हो गए मेरी स्कूटी में हैंड बैग करीब डेढ़ लाख रुपए नगद भी थे जय घटना की जानकारी पुलिस सिविल लाइन थाना को दी गई और सीसीटीवी कैमरा की मदद से मुख्य आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह उर्फ शेखू पुत्र जोगिंदर सिंह गौसपुरा को गिरफ्तार करके बनती धारा 379b 341,148,149,ipc 25/27-54-59 असला एक्ट लगाकर पर्चा दर्ज किया गया आगे एस एच ओ प्रभजोत जीने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बटाला शहर में नशा करने वाले और क्राइम करने वाले व्यक्तियों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा बाकी अज्ञात व्यक्तियों भी बहुत जल्दी पुलिस की हिरासत में होंगे