सिटी रोड नरेश ज्वेलर्स की दुकान पर गोलियां चलाने और फिरौती मांगने वाले बटाला पुलिस द्वारा पर्दाफाश
इंडिया क्राइम न्यूज़ (संजीव मेहता सुनील चंगा)
बटाला सिटी के सिंघम एस एच ओ जसजीत सिंह जी की कड़ी मेहनत से हुआ ऑपरेशन सफल
आज बटाला के एस एसपी श्री अश्विनी गोत्याल जी के दिशा निर्देश और एसपी रमंदिर सिंह जी की निगरानी में डी एस पी सिटी आजाद दविंदर सिंह और एस एच ओ सीआईए स्टाफ हरमीत सिंह सिटी एस एच ओ जसमीत की अगवाई में बटाला में कुछ दिन पहले नरेश ज्वैलर की दुकान पर मोटरसाइकिल पर आए दो नौजवान द्वारा चलाई गई गोलियों और फिरौती मांगने वाले दोषियों की भाल के लिए जो अलग-अलग टीम में बनाई गई थी उनको उस समय सफलता मिली जब दोनों दोषियों को पुलिस द्वारा ट्रेस कर पकड़ा गया और बनती कार्रवाई के तहत मिति 24072024 पर्चा दर्ज 109,324,(4)351( 3) bns 25/27-54-59किया गया दोषियों की पहचान सनी मसीह पुत्र जसपाल मसीह पिंड दुम्बी वाल दूसरा आरोपी संदीप सिंह उर्फ काली पुत्र बलविंदर सिंह वासी करवालिया थाना किला लाल सिंह को गिरफ्तार करके एक बत्ती बोर का पिस्टल और दो राउंड और घटना को अंजाम देते इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया इन दोषियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं