पठानकोट : वार्ड नं.-7 में विधायक द्वारा आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं की ओर से आप के प्रत्याशी विभूति शर्मा प्रति अपशब्द बोलने के उपलक्ष्य में आदमी पार्टी के हल्का प्रत्याशी विभूति शर्मा की ओर से जान से मारने की आशंका जाहिर करते हुए एस.एस.पी से शिकायत की गई है। इस संबंध में जानकारी देते पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव रोहित स्याल व पूर्व कार्पोरेटर धनवंत बाजवा की ओर से बैठक आयोजित की गई जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्पोरेटर सुनीता शर्मा के परिवार ने आप ज्वाइन की थी और विधायक द्वारा आयोजित बैठक में पब्लिक के बीच में आप प्रत्याशी की विभूति शर्मा को जान से मार देने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसी वर्करों की मानसिकता दर्शाती है कि वह अब जान से मारने की धमकी दे रहे है।