फगवाड़ा फरवरी ( रीत प्रीत पाल सिंह ) फगवाडा़ से भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने आज शनिवार को
दावते इस्लामी वेलफेयर सोसायटी पलाही रोड पर मोहम्मद रफीक की अगुवाई में सोसायटी के सदस्यों से बैठक की। बैठक दौरान विजय सांपला ने इस्लामी भाईचारे से चुनावों में भाजपा को समर्थन देने की अपील की। विजय सांपला ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में भाईचारक सांझ को कायम रखने के लिए बडे-बडे फैसले किए है। बैठक दौरान सांपला ने कहा कि चुनाव के लिए वह पूरी तरह तैयार है व आप सबका समर्थन उनके लिए जरुरी है। इस दौरान सांपला ने सोसायटी के सभी सदस्यों को मोदी सरकार की उपलब्धियों से आगवत करवाया।इस अवसर पर अनुराग मानखंड,अलीमुद्दीन अंसारी,एसडी इस्लाम,अलाउद्दीन,बबलू,हंसराज,नेसार अहमद,इकबाल अंसारी,सफी आलम,मोहम्मद युसुफ,मोहम्मद नाहिद के अलावा अन्य उपस्थित थे।