फगवाड़ा, 6 फरवरी (Reet preet pal Singh ) – फगवाड़ा से भाजपा उम्मीदवार और राष्ट्रीय सेवा आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने आज कहा कि जीवन को सफल बनाने के लिए महान संतों के बताए मार्ग पर चलना जरूरी है।
वे 108 स्थानीय संत गोबिंद दास जी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने आए थे। उन्होंने कहा कि गुरबाणी के अध्ययन से लेकर जन-जन तक दर्शन का प्रसार करने वाले ये महान संत ऊंच-नीच के भेद को मिटाकर सत्य की आवाज उठाने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने संत कुलवंत दास, संत जसविंदर सिंह ददियां, संत रणजीत सिंह, संत चरण दास और संत ताहिल दास का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर वह क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की सेवा में अधिकतम अनुदान देंगे और संतों के स्मारक के लिए आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराएंगे । उन्होंने आज नगली आश्रम, बाई जी की कुटिया में भी मत्था टेका। इस बीच, सांपला मॉडल टाउन में महेश राज बंगा के आवास पर गए, जहां उनके भाई का स्वागत किया गया। बंगा ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस अवसर पर मेघ राज बंगा, अनुराग, आशु सांपला, राकेश गुप्ता, चंद्र मोहन शर्मा, रमनीत मिन्हास, नरेश छाबड़ा सहित अन्य हस्तियां मौजूद रहीं।