फगवाड़ा फरवरी ( रीत प्रीत पाल सिंह ) अग्रवाल सभा फगवाड़ा की एक मीटिंग श्री राकेश बंसल जी की अध्यक्षता में स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन में हुई। इस मीटिंग में सभा की चल रही गतिविधियों की समीक्षा की गई एवं उपस्थित सदस्यों ने उनका अनुयोजन किया। इस सभा में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री विजय सांपला जी भी अपने विचार प्रकट करने के लिए आए। उन्होंने फगवाड़ा विधान सभा के पूर्व एवं वर्तमान प्रतिनिधियों द्वारा किए गए कामों के वारे में बताया की उन्हीं की पार्टी द्वारा आदमपुर एयरपोर्ट को नागरिक उड़ान के लिए खोला गया, चिरप्रतिक्षत फ्लाईओवर बनवाया गया, स्थानीय डाकघर में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए पासपोर्ट की सुविधा दी गई, इंजन पार्ट्स की उद्योगिक इकाइयों के लिए क्लस्टर बनवाया गया,रेलवे स्टेशन में आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाया गया इत्यादि। इस सब की जानकारी सभा के सेक्रेटरी नवल गुप्ता ने दी और साथ में कहा कि हमारा पूरा अग्रवाल समाज विजय सांपला जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हैं। इस मीटिंग में श्री अशोक गुप्ता, सुदेश बंसल,विकास बंसल,इंदरजीत अग्रवाल,शिव अग्रवाल, नरेश अग्रवाल,नीरज अग्रवाल, अन्य साथी मौजूद थे।