गुरदासपुर, 25 मार्च अंशु शर्मा – गुरदासपुर जेल में उमर कैद की सजा काट रही महिला कैदी मनिदर कौर पत्नी ओंकार सिंह ने जेल में अपने दुपटे से बाथरुम में फंदा ले कर आत्म हत्या करने की की कोशिस महिला कैदी को उपचार के लिए लाया गया गुरदासपुर के सरकारी हॉस्पिटल पिसले 4 सालो से जेल में बन्द है महिला कैदी जिसको 20 साल की कोर्ट सजा हुई है दोशी महिला ने अपने साथी के साथ मिल कर की थी अपने ससुर की हत्या
गुरदासपुर जेल में बंद महिला कैदी मनिदर कौर जिसका पती फ़ौज में नोकरी करता था इस महिला ने अपने साथी के साथ मिल कर अपने प्रेम में बाधा बने ससुर का अपने ही घर आज से 4 साल पहले कत्ल कर दिया था जिसके चलते इसको 20 साल की कोर्ट से सजा हुई थीं जबकि कोर्ट ने इसके पेर्मी को बरी कर दिया था आज महिला ने जेल की बैरक में बने बाथरूम में अपने दुपटे से फंडा लगा कर आत्महत्या करने की कोशिस की इसमें बारे में जानकारी देते हुई जेल पुलिस अदिकारी बलविंदर कौर ने बताया के आज इसने पहले किसी से फोन पर बात की उसके बाद जेल में बने बाथरूम में जा कर आत्महत्या करने की कोशिस की जिसको हम उपचार के लिए गुरदासपुर के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर आये है