गुरदासपुर, 30 अप्रैल (शिवा) – ब्लाक काहनूवान के अधीन आते गांव कोट धंधल में खेतों में लगी अचानक आग के कारण किसानों के पशु व साथ ही उनकी लाखों रुपये की तूड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई है। किसान कपूर सिंह का फार्म हाऊस आग की लपेट में आ गया है, जिसके चलते उनकी तीन कीमती पशु झुलस गए और उनकी ओर से साल भर की रखी गई तूड़ी भी आग की भेंट चढ़ गई।
इसके अलावा ओर भी किसानों की तूड़़ी का नुक्सान होने की खबर है। गुरदासपुर से फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी पहुंची और आग पर काबू पाया।
थाना काहनूवान के एसएचओ सुखविदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। इस मौके पर वातावरण प्रेमी व कुछ किसानों ने मांग करते हुए कहा कि खेतों में आग लगाने की प्रवृति को रोकने के लिए जिला प्रशासन कदम उठाए। उन्होंने साथ ही जिला प्रशासन व पंजाब सरकार से मुआवजा देने की भी मांग की है।












