गुरदासपुर, 19 जून (शिवा): गुरदासपुर में एक महिला द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने का मामला सामने आया है, जिसे परिजनों ने सिविल अस्पताल गुरदासपुर में भर्ती कराया है। इस संबंधी जब पीड़ित महिला मीनू पत्नी मनजीत निवासी दीनानगर से बात की तो उसने बताया कि उसका मोबाइल फोन एक रिश्तेदार ने चुरा लिया था।
इस संबंधी उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी परन्तु उसका मोबाइल नहीं मिला। इसी कारण उसने दुखी होकर उसने सुबह-सुबह एक जहरीला पदार्थ खा लिया। इस संबंधी एमसजेंसी में तैनात डॉक्टर लव से बात करते हुए उन्होंने बताया कि महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर है और उसे 72 घंटे तक चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया है।