गुरदासपुर 1 जुलाई (शिवा): दीनानगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब नाकाबंदी दौरान बड़ी मात्रा में हेरोइन सहित चार बड़े नशा तस्करों को काबू किया गया। एकत्र की जानकारी अनुसार दीनानगर पुलिस थाना के प्रभारी कपिल कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि मलकीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी चीमा कला जिला तरनतारन जिसके संबंध पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ हैं जम्मू कश्मीर अपने सहयोगी भेज कर बड़ी मात्रा में हेरोइन मंगवा कर आगे बेचने का धंधा करता है उक्त आज भी गुरदित सिंह गिता पुत्र तरसेम सिंह और भोला सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी चीमा कला को इनोवा क्रिस्टा गाड़ी में मनजिंदर सिंह मन्ना पुत्र सुरमुख सिंह और कुलदीप सिंह गीवी, कीपा पुत्र प्रेम सिंह निवासी काजी कोट रोड तरनतारन को जम्मू की ओर हीरोइन लेने के लिए भेज हुआ है जो जम्मू से अपनी गाड़ी में भारी मात्रा में हैरोइन लेकर आ रहे हैं जिस पर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी करके चेकिंग गाड़ियों की शुरू की गई चेकिंग दौरान 2 गाड़ियों से भारी मात्रा में हैरोइन ले जा रहे चार आरोपी पुलिस के काबू आ गए इनके पास से 16 किलो 800 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है सूत्रों द्वारा बताया गया है कि बड़ी मात्रा में बरामद की गई हैरोइन अमृतसर में पहुंचाने थी।