गुरदासपुर 4 जुलाई (ब्यूरो) – शिवसेना बाला साहब ठाकरे पंजाब युवा इकाई के इंचार्ज हनी महाजन ने प्रेस वार्ता में कहा कि आए दिन पंजाब में खालिस्तान के पोस्टर लगने और झंडे लगाना एक चिंता का विषय बन गया है जिसकी ताजा उदाहरण आज जिला गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक शहर में एसडीएम ऑफिस और बस स्टैंड के बाहर में और खालीस्थान के पोस्टर हाथ से लिख कर लगाना बहुत ही शर्मनाक घटना है जिससे मालूम होता है कि पंजाब के हालात बद से बदतर हो चुके है इससे पहले भी पिछले महीने कलानौर में ऐसी घटना देखने को मिली थी
हनी महाजन ने कहा कि पहले भी इस तरह की घटना देखने को मिलती थी लेकिन जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से
खालिस्तानीयों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं इसीलिए इस तरह की घटनाएं पंजाब के अलग-अलग शहर में हो रही है अभी पिछले तीन-चार दिनों से लगातार वारदातें हो रही हैं
इससे यह साबित होता है कि पंजाब की सरकार जो है वह पंजाब को नहीं चला सकती है
हनी महाजन ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है इस सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान दे पंजाब में से काफी नेताओं की सुरक्षा को यह कर कर हटाया था कि हमें पुलिस स्टेशनों में जरूरत है और अगर पुलिस थानों में है तो फिर ऐसी घटनाओं का होना यह साबित करता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर सख्त नहीं है और वह पंजाब में किसी बड़े दंगे का इंतजार कर रहे हैं
हनी महाजन ने कहा इसलिए पंजाब को केंद्र सरकार इस तरह के शरारती अवसरों पर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दें क्योंकि पंजाब पहले ही आतंकवाद का संताप देख चुका है