श्रीराम ड्रामाटिक क्लब करतार नगर में अंकित अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवसेना टकसाली और उनकी टीम का किया गया स्वागत
हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए और उन्हीं के बताएं आदर्शों पर चलना चाहिए- अंकित अग्रवाल
बटाला (सोनू सिंह)
श्रीराम ड्रामाटिक क्लब द्वारा करतार नगर में आयोजित रामलीला में आज मुख्य अतिथि के तौर शिवसेना टकसाली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, विकास शर्मा वाइस प्रधान नॉर्थ जोन पंजाब, कुमार सोनू और कई अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए अंकित अग्रवाल की तरफ़ से रिबन काट कर रामलीला का मंचन शुरू किया गया क्लब के प्रधान हंसा सिंह फौजी और मीत प्रधान बलु की तरफ से सिरोपे डालकर स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए
आज की रात ताड़का वध करके प्रभु श्री राम जी के आदर्शों पर चलने का प्रण लिया गया पंडाल में उपस्थित सभी दर्शकों ने इस दृश्य को देखकर भगवान राम की स्तुति की और मंच पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया मंच पर मौजूद कलाकारों ने जिस तरह शेख किरदारों को पर्दे पर जीवंत किया उससे सभी दर्शक आनंदित हो उठे