गुरदासपुर, 17 जून (शिवा) –
15 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में थान सटी की पुलिस ने एक आरोपी को काबू किया है।
गौरतलब है कि पीडि़त महिला कमलेश पत्नी राजेश कुमार निवासी स्कीम नंबर सात गुरदासपुर ने स्कीम नंबर सात में एक प्लाट बेचने व खरीदना चाहती थी। उसकी रजिंदर कुमार के साथ इस संबंधी बात हुई तो उसके साथ प्लाट खरीदने का सौदा तय हो गया। जिसके बाद उसने नौ लाख रुपए रजिंदर कुमार को बयाने के रुप में दे दिए। जब महीने के बाद कमलेश ने रजिंदर कुमार को रजिस्ट्री करके देने के लिए कहा तो वह बहाने लगाने लगा कि उसके घर पर कर्ज है, इस लिए उसे छह लाख रुपए की जरुरत है। जिसके बाद कमलेश ने फिर से रजिंदर कुमार को छह लाख रुपए दे दिए। इसके बावजूद भी रजिंदर कुमार रजिस्ट्री करने में टालमटोल करने लगा। कमलेश कौर की शिकायत के बाद जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि रजिंदर कुमार ने पहले ही इस प्लाट पर तीन बैंकों से कर्जा लिया हुआ था। जिसको गिरफ्तार कर उस पर मामला दर्ज कर लिया गया है